King Charles Coronation: सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) भारत की इकलौती सेलिब्रेटी थीं जिन्हें 7 मई को विंडसर कैसल में आयोजित किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में इंवाइट किया गया था.
यह भी देखें: King Charles Coronation: किंग को राजतिलक के दौरान पहनाए गए ख़ास पुश्तैनी कपड़े
इस कॉन्सर्ट में सोनम ने फ्लोर लेंथ व्हाइट गाउन (White Gown) पहना था जिसे अनामिका खन्ना और यूके के डिज़ाइनर एमिलिया विकस्टेड ने को-डिज़ाइन किया था. उनके आउटफिट पर बने फ्लोरल प्रिंट 17वीं और 18वीं शताब्दी के कैलिको प्रिंट से इंस्पायर्ड थे, जिसका आमतौर पर भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार किया जाता था.
इस दिन की तस्वीरों को सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. आप भी देखिए.
यह भी देखें: King Charles Coronation: सुनहरी बग्घी में रॉयल अंदाज़ में हुई किंग क्वीन की एंट्री, जानिए डिटेल्स