सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी लम्बे इंतज़ार के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. इनकी शादी की तस्वीरों पर नेटिज़न्स (netizens) हो गए हैं फ़िदा.
पहनावे की बात करें तो कपल ने अपने इस स्पेशल मोमेंट (special moment) के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए हुए आउटफिट पहने थे. कियारा ने एक एम्प्रेस रोज़ (empress rose) कलर का लहंगा पहना था जिसमें रोमन आर्किटेक्चर की बारीक एम्ब्रॉइडरी थी. इसके अलावा लहंगे में असली स्वारोवस्की क्रिस्टल भी जड़े हुए थे.
वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने एक मेटालिक गोल्ड रंग की शेरवानी पहनी थी, जिस पर आइवरी थ्रेड से काम था.
यह भी देखें - Athiya Shetty बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- परम्पराओं का पालन करें