Selena Gomez: सेलेना गोमेज़ के गाने तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब इनकी ब्यूटी ब्रांड इंडिया में लॉन्च होने वाली है? सेलेना गोमेज़ की खुद की ब्यूटी ब्रांड का नाम 'रेयर ब्यूटी' (Rare beauty) है. इनके ब्रांड के प्रोडक्ट्स लोग बेहद पसंद करते हैं और इंडिया में इनकी ब्रांड के लॉन्च की खबर को सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं.
सेलेना की ब्रांड का लॉन्च इंडिया में 15 जून को होने वाला है और इनका स्लोगन 'We believe in the beauty of imperfections' है. इनके प्रोडक्ट्स खास तौर पर नेचुरल लुक के हिसाब से बनाए गए हैं और आप इन्हें सेफोरा ब्यूटी पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं.
यह भी देखें: Makeup for Dry Skin: क्या आप ड्राई स्किन के कारण मेकअप करने से डरते हैं? फॉलो करें एक्सपर्ट टिप्स