Saree Style in Winter: गर्मी के मौसम में साड़ी पहननी हो या सूट, कोई परेशानी नहीं होती लेकिन सर्दियों में साड़ी पहनने पर ये समझ नहीं आता कि खुद को कैसे वॉर्म रखा जाए.
अगर आपको भी ये समझने में दिक्कत होती है कि साड़ियों के साथ जैकेट पहना जाए या कार्डिगन या फिर कुछ और कि जिससे आप स्टाइलिश भी दिखें और सर्दी भी ना लगे. चलिए हम आपकी परेशानी दूर कर देते हैं.
साड़ी को ब्लाउज के साथ पहनने की बजाए मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर का हाई नेक पहनें. ये काफी स्टाइलिश लगेगा.
सर्दी से बचने के लिए ब्लाउज को किसी थिक फैब्रिक के पेप्लम टॉप के साथ रिप्लेस कर सकते हैं और बस अब आप तैयार हैं ठंड में भी साड़ी फ्लॉन्ट करने के लिए.
साड़ी के साथ आप मैचिंग का लॉन्ग श्रग भी पहन सकते हैं. इससे आपका लुक भी अलग आएगा और ठंड भी नहीं लगेगी.
यह भी देखें: Saree Drape Style: पार्टी में ट्राई करें चौड़ी प्लीट्स की साड़ी स्टाइल, डॉली जैन से सीखें बांधने की तरीका