Randeep Hooda and Lin Wedding: एक्टर रणदीप हुड्डा 29 नवंबर को लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें सामने आईं हैं जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. न्यूली वेड कपल मणिपुर के ट्रेडिशनल पोशाक में बेहद खूबसूरत दिखे. चलिये बताते हैं कि कैसा था दुल्हा बने रणदीप और लिन लैशराम का वेडिंग लुक
दूल्हा बने रणदीप ने सफेद धोती कुर्ते के साथ पगड़ी पहनी थी वहीं दुल्हव लिन ‘रासलीला’ नाम की स्कर्ट, काला और लाल सारंग जिसे पिंडन कहते हैं और ‘सिलम’ नाम का ब्लाउज पहना था. सिर से लेकर पैर तक सोने के आभूषण से सजी लिन पांरपरिक पोषाक में बेहद खूबसूरत दिखीं
की शादी मणिपुरी रिवाज से संपन्न हुई जिसकी शुरुआत ‘हिनाबा’ रस्म के साथ हुई, उसके बाद ‘याथांग थानागा’ रस्म निभाई गई. शादी के सारे रस्म यहां तुलसी के पौधे के चारों ओर पूरा किया जाता है, दुल्हा-दुल्हन तुलसी के चारों ओर अपने फेरे पूरे करते हैं और इसके बाद दावत दी जाती है. मणिपुरी शादी का आखिरी रिवाज मंगनी चाकोउबा होता है, जो शादी के 5 दिन बाद होता है
यह भी देखें: Randeep Hooda ने अपनी लेडी लव Lin Laishram के संग की शादी, पारंपरिक मणिपुरी ड्रेस में दिखें कपल