Parineeti Chopra Wedding Look: दुपट्टे पर अपने पति का नाम हिंदी मे लिखवाने से लेकर स्पेशल कस्टमाइज़्ड कलीरें तक, एक्टर परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे की डीटेलिंग की खूब चर्चा हो रही है. उनके लहंगे को डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था जिससे जुड़ी कुछ और खास डीटेल डिजाइनर ने शेयर की हैं.
वेडिंग के लिए परिणीति ने अपने लहंगे के साथ एक खास चाभी का छल्ला कैरी किया था. ये कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि वो छल्ला था जो उनकी नानी अपनी साड़ी के साथ कमर पर लटकाये रखती थीं. इस छल्ले के ज़रिये उन्होंने अपनी नानी को ट्रिब्यूट दिया.
उनके छल्ले के साथ लहंगे की लटकन में कई डिटेलिंग ऐड की गई थी जो उनकी लवस्टोरी को बयां कर रही थी. इस छल्ले में आप म्यूजिक, कॉफी मग, नाम के इनिशियल्स से लेकर टेलीफोन बूथ जैसे लंदन की यादों को देख सकते हैं.
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने छल्ले की क्लोज़अप फोटो शेयर करते हुए बताया कि परिणीति ने कॉस्टयूम डिज़ाइन के वक्त अपनी नानी के इस छल्ले को जोड़ने को कहा था