खाने में प्याज जिस प्रकार स्वाद को बढ़ाता है. ठीक वैसे ही बालों पर इसे लगाने के भी कई फायदे हैं. प्याज की एंटीबैक्टीरियल क्वालिटी बालों का झड़ना कम करती है और हेयर ग्रोथ में मदद करती हैं. प्याज के रस को अलग-अलग तरह के ऑयल्स और हर्बल प्रोडक्ट्स में मिलाने से सिर का स्कैल्प हेल्दी होता है. आप घर में आसानी से मिलने वाले इन प्रोडक्ट्स को प्याज के रस के साथ मिला सकते हैं -
नारियल तेल में एंटी-स्ट्रेस गुण होते हैं, जिससे बालों का टूटना कम होता है. जब नारियल तेल प्याज के रस में मिलता है, तो उसके गुण को और बढ़ाकर बालों को ज्यादा पोषण देता है.
ये भी देखें - गिरते बालों से हैं परेशान, ट्राई कीजिए लाल प्याज़ का रस और भृंगराज, किसी वरदान से कम नहीं ये नुस्खा
शहद बालों को नमी देकर उन्हें कंडीशन करता है. प्याज के रस के साथ मिलाकर इसे बालों पर लगाने से बाल हाइड्रेटेड रहते हैं. ड्राइ बालों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है.
नींबू में विटामिन-सी होता है, जो डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है. नींबू स्कैल्प के पीएच स्तर को बैलेंस करता है. प्याज और नींबू का साथ में इस्तेमाल आपको डैंड्रफ और हेयरफॉल से राहत दिलाता है.
अंडों में विटामिन-बी, बायोटिन होते हैं जो बालों की नैचुरल कंडिश्निंग करते हैं. वहीं, प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधारकर बालों को बढ़ने में मदद करता है.
आलू में पोटैशियम, विटामिन-सी और आयरन मौजूद होते हैं, जो बालों को प्याज का रस इस्तेमाल करने पर शाइन देते हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स आपकोघर पर आसानी से मिल जाएंगे लेकिन इनको इस्तेमाल करने से पहले ये जरूर जांच लें कि आपको इनसे एलर्जी तो नहीं.
ऐसे केस में डॉक्टरी सलाह जरूर लें.