Most Expensive Saree: लखनऊ (Lucknow) शहर में आज कल जिसकी बात हो रही है वो है 21 लाख नौ हजार रुपए की साड़ी की.
दुकान के मैनेजर के अनुसार इस साड़ी को दुबई की एक महिला खरीद चुकी है. इस सफेद रंग की चमचमाती हुई साड़ी को लखनऊ की शाही साड़ी कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस साड़ी को बनने में दो साल का वक्त लगा है.
इसमें चिकन के 32 टांको में से उन टांको का इस्तेमाल किया गया है, जो अब विलुप्त हो चुके हैं या जिसे अब बेहद कम ही कारीगर जानते हैं. यही नहीं इस साड़ी में क्रिस्टल और जापानी मोती व स्वरोस्की लगे हुए हैं.
इन खूबियों के अलावा यह पूरी साड़ी अनोखी है, जो आपको लखनऊ के अलावा किसी भी दूसरी जगह पर देखने को नहीं मिलेगी.
यह भी देखें: Natural Clothes Dye: फल-फूल से कपड़े रंगती हैं ये महिला, अब तक हज़ारों लोगों को सिखा चुकी हैं ये कला