Bella Hadid's spray on dress : फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) में भी इतनी तरक्की हो गई है कि अब मात्र 10 मिनट में रैंप पर खड़े-खड़े ही मॉडल (Model) के लिए ड्रेस तैयार कर दी गई और वो भी स्प्रे (Spray Paint) से. हां आपने सही सुना, पेरिस फैशन वीक में Coperni के शो में सुपरमॉडल बेला हदीद (Supermodel Bella Hadid) ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे देखकर हर कोई हैरान है. बेला अपने हाथों से ब्रेस्ट कवर कर और बिकिनी बॉटम पहनकर रैंप पर आईं थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने लाइव ऑडियन्स के सामने ही उनकी बॉडी पर स्प्रे करके ड्रेस तैयार की. ड्रेस तैयार होने के बाद कुछ एडजस्टमेंट किए गए, साइड स्लिट डाला गया और थोड़ी सी फिटिंग के बाद बेला ने ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया.
अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आख़िर ऐसे कैसे स्प्रे से ड्रेस को तैयार कर दिया गया. तो इस ड्रेस को फैब्रिकन से बनाया गया है. स्प्रे से निकलने वाला लिक्विड पॉलिमर, बायो पॉलिमर और ग्रीन सॉल्वैंट्स के साथ मिलकर बनता है जो कुछ ही मिनट में सॉलिड हो जाता है और फैब्रिक बन जाता है जिसे पहना भी जा सकता है और वापिस धोकर फिर से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ख़ास बात ये है कि ये ड्रेस नॉन-वोवेन ड्रेस है जिसमें कोई सिलाई नहीं की गई है. इस ड्रेस को लेकर कॉपेर्नी का कहना है कि ये ड्रेस साइंस और फैशन का फ्यूचरिस्टिक फ्यूजन है.