Miss Universe 2023: पाकिस्तान की मॉडल एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतिहास रचा. 72 सालों के इतिहास में पाकिस्तान ने अब से पहले कभी ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा नहीं बना था. प्रतियोगिता में एरिका अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड के लिए काफी चर्चा में रहीं.
पाकिस्तानी मॉडल एरिका रॉबिन की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खूब चर्चा हुई खासकर स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड को लेकर. क्योंकि स्विमिंग कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया जिसे ना तो आप बुर्का कह सकते हैं और ना ही स्विमसूट. इस ड्रेस को बुर्किनी नाम दिया गया. ये एक ढीला ढाला लंबा बुर्के जैसा हल्का आउटफिट था. मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से रूबिन सिंगर ने इस खास बुर्किनी को डिजाइन किया था. हल्के पिंक कलर के बुर्किनी में एरिका ने कॉन्फिडेंटली और ग्रेसफुली रैंप पर वॉक किया, जिसकी खूब तारीफ हुई. इतना ही नहीं एरिका ने टॉप 20 में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.
25 साल की एरिका रॉबिन ने पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट में हिस्सा लिया था. ऐसा करने वाली वो पहली पाकिस्तानी महिला हैं. एरिका पाकिस्तान की मात्र 1 प्रतिशत क्रिश्चियन कम्यूनिटी का हिस्सा है
निकारागुआ की शेनिस पलाशियो ने मिस यूनिवर्स 2023 का ताज जीता. अल सल्वाडोर की राजधानी में हुए इस प्रतियोगिता में करीब 84 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में 23 साल की श्वेता शारदा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि श्वेता टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाई थीं
यह भी देखें: Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios बनीं मिस यूनिवर्स, सिर सजा ताज तो हुईं भावुक