Men's Winter Outfit: सर्दियों में लड़के स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आप एक्टर और फैशन इन्फ्लूएंसर iamprabhatchaudhary से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सर्दियों के लिए 4 आउटफिट बताए हैं.
सर्दियों में आप व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ प्रिंटिड जैकेट पहन सकते हैं.
व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ आप व्हाइट जैकेट पहन सकते हैं.
आप सर्दियों में ऑल ब्लैक आउटफिट ट्राई कर सकते हैं. ब्लैक टीशर्ट. ब्लैक जीन्स और ब्लैक जैकेट पहन सकते हैं.
कूल लुक के लिए आप व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ आप ब्लैक हाफ स्लीव्स का स्वेटर पहन सकते हैं.
यह भी देखें: Muffler Hack for Men: ठंड में ऐसे मफलर डालकर लड़के ना बिगाड़े अपना लुक, जान लें सही तरीका