Remove Mehndi from Nails and Hands: त्योहारों पर मेहंदी लगाने की परंपरा होती है. मेहंदी लगाते समय अक्सर मेहंगी नाखुनों पर भी लग जाती है. कई बार गलती से शरीर के बाकि हिस्सों पर भी मेहंदी लग जाती है और रच जाती है. नाखुनों पर और इस तरह बाकि हिस्सों पर लगा मेहंदी का रंग बिलकुल अच्छा नहीं लगता. अगर मेहंदी का रंग (Mehndi Colour) हटाना चाहते हैं तो इन तरीकों से हटा सकते हैं.
How to Remove Mehndi from Nails and Hands
निम्बू और बेकिंग सोडा (Lemon and Baking Soda)
- निम्बू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं.
- इस पेस्ट को मेंहदी वाले हिस्सों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए रखें.
- फिर हल्के हाथों से मसाज करें और धो लें.
फाइलिंग (Filing)
- नाखूनों की फाइलिंग करें ताकि मेंहदी का रंग निकल जाए.
- यह तरीका जल्दी से रंग निकालने में मदद कर सकता है.
गर्म पानी में डुबोएं (Soak in Warm Water)
- गर्म पानी में नेल्स को डालें और थोड़ी देर रखें.
- फिर नाखूनों को साफ पानी से धो लें.
- यह मेंहदी कलर को हटाने में मदद कर सकता है.
टूथपेस्ट (Toothpaste)
- टूथपेस्ट को अपने नाखूनों पर लगाएं और थोड़ी देर रखें.
- फिर नाखूनों को धो लें. यह भी मददगार हो सकता है.
अल्कोहल (Alcohol)
- अल्कोहल को कॉटन पैड पर डालें और मेंहदी वाले हिस्सों को रगड़ें.
- इससे मेंहदी का कलर धीरे-धीरे कम हो सकता है.
यह भी देखें: Manicure Tips: ब्यूटी पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो घर पर ही ऐसे करें झटपट मैनीक्योर