Mascara Making: मेकअप लवर्स के लिए मस्कारा काफी ज़रूरी होता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसको कैसे बनाया जाता है? चलिए जानते हैं. एक वीडियो यूट्यूब (You Tube) पर How It's Made चैनल ने शेयर किया है जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
मस्कारा बनाने के लिए 4 चीज़ों की ज़रूरत होती है और वो है- वैक्स, पानी, पिगमेंट और बाइंडर. एक सामान्य धागे में एक तेल-घुलनशील फेज़ और एक पानी-घुलनशील फेज़ का कॉम्बिनेशन शामिल होता है.
ऑयल फेज़ बनाते समय, एक टेकनीशियन चार अलग-अलग तरह के मोम को मिलाता है. फिर, मस्कारा की स्थिरता में सुधार करने के लिए विटामिन ई लिक्विड मिलाया जाता है. इसके अलावा, इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाने के लिए पेलेमोल डी-2000 नाम का एक कैमिकल कंपाउंड मिलाया जाता है.
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसे कैमिकल सूप कह रहे हैं तो किसी को ये पसंद आ रहा है.