Manish Malhotra Bridal Collection: मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अपना लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया है. शो के शोस्टॉपपर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इनकी डिज़ाइंस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
रणवीर सिंह ने सफ़ेद शेरवानी पहनी थी और उसके साथ एम्ब्रायडरी जैकेट पेयर की थी. आलिया भी दुल्हन के रूप में सिल्वर लहंगे में शानदार लगीं. आलिया ने फ्रंट पार्टीशन करके बालों को खुला रखा था और स्मोकी आईज़ के साथ एकदम सिंपल मेकअप किया था. मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन शोकेस में कुल 85 मॉडल्स मौजूद थीं.
कलेक्शन में ब्राइडल लहंगा, उसके साथ के ब्लॉउस यानि कि चोली, फिशटेल लेहंगा और ज्वेलरी शामिल थी.
यह भी देखें: Huma Qureshi New Look: हुमा कुरैशी का मल्टी-कलर्ड पैंटसूट है कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो