Manipur Wedding Dress Potloi: एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्टर मॉडल लिन लैशराम की शादी की फोटोज और वीडियोज़ तो आपने अब तक देख लिए होंगे. और ये भी सोचा होगा कि लिन ने ये क्या पहना है. चलिए इसी के बारे में बात करते हैं.
मणिपुर के मैइती समुदाय की शादी में दुल्हन इसी तरह की पोशाक पहनती हैं. इसे पोटलोई या पोलोई कहा जाता है. Potloi या Polloi पोशाक बांस और कपड़े से बनाई जाती है. जिससे यह बेलनाकार (cylindrical) शेप ले सके. इस पोशाक को दुल्हन के पहनने से कुछ घंटे पहले ही तैयार किया जाता है.
ये तो बात हुई पोशाक की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पोशाक को बनाने में 93 साल की दादी ने महारत हासिल की हुई है. इनसे मिलिए ये हैं हंजाबम राधे देवी, 15 साल की उम्र मेंं ही शादी हो गई, उस वक्त तो वह हाउसवाइफ थीं, लेकिन उनके अंदर का डिज़ाइनर तब जाग गया जब उनके पड़ोसी को मदद की जरूरत पड़ी, उन्होंने सिर्फ 5 दिनों में उनकी बेटी के लिए पोशाक तैयार कर दी. इसके बाद उन्होंने अपना छोटा सा बिज़नेस शुरू किया. तब वह एक पोशाक के 500 रुपये लेती थी. अब वह इस ब्राइडल वियर के 10,000 से 15,000 रुपये चार्ज करती हैं.
अगर आप समझते हैं कि राधे देवी सिर्फ मणिपुर तक ही सीमित हैं तो आप गलत हैं. देवी को पारंपरिक पोलोई पोशाक में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी देखें: Randeep Hooda & Lin Wedding: मणिपुर रिवाज से एक दूसरे के हुए रणदीप हुड्डा और लिन, ऐसा था उनका वेडिंग लुक