Manicure Tips: फेस्टिव सीज़न (Festive Season) आ गया है और तैयारियां करके नाखुन खराब हो गए हैं और सलून में जाकर पैसे खर्च नहीं करना चाहते या टाइम नहीं है तो घर पर ही मैनीक्योर कर सकते हैं.
मैनीक्योर शुरू करने से पहले नाखूनों को साफ कर लें. नेल पॉलिश रिमूवर लगाकर नेल पॉलिश हटाएं. अगर नेल पॉलिश नहीं है तो भी नाखूनों को साफ करें. फिर एक पतली स्टिक या टूथपिक से नेल्स के नीचे और कोने की गंदगी को ध्यान से साफ करें.
नेल्स को साफ करने के बाद नेल क्लिपर से नाखूनों को ट्रिम करें. अब एक बोल में शैंपू, नमक और बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें और दोनों हाथों को इसमें 20 मिनट तक डुबाकर रखें. फिर तौलिये से हाथों को पोंछ लें.
अब नींबू का एक टुकड़ा काट लें और इसे नेल्स के ऊपर और नीचे अच्छी तरह से रगड़ें और धो लें. अब ब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और पूरे हाथ व नाखूनों को ऊपर और अंदर तक अच्छे से रगड़ें और फिर धो लें.
अब बारी है स्क्रब करने की. होममेड स्क्रब बनाने के लिए खट्टा दही, चावल का पाउडर, गुलाब जल और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाएं. अब इस पेस्ट से 10 मिनट तक हाथों पर मसाज करें और धो लें.
अब किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें, फिर मॉइश्चराइज़र से मसाज करें. कहीं बाहर जाएं तो सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.
यह भी देखें: Pedicure at Home: गंदे पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ट्राई करें ये पेडीक्योर टिप्स