Fashion Trends for wedding Season: वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में क्या पहने और क्या ना इसको लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है. इस वेडिंग सीजन अगर आप कुछ इंस्पीरेशन तलाश रहे हैं तो सोनाक्षी की ये ग्रीन ड्रेस आपके इस तलाश को पूरी करती है.
हालही में सोनाक्षी सिन्हा ने ग्रीन शॉर्ट कुर्ता और स्कर्ट लुक में फोटोशूट कराया जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. स्कर्ट पर गोटापट्टी का मिनिमल काम किया गया है वहीं मैचिंग दुपट्टे पर गोल्डन बूटी और बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है. गोल्डन नेकलेस और बैंग्लस के साथ न्यूड मेकअप, मैचिंग बिंदी और उसके साथ बालों में गजरा उन्हें बेहद रॉयल लुक दे रहा है. किसी अपकमिंग वेडिंग इवेंट में आप भी सोना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग छाप छोड़ी है. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं ही साथ ही उनका फैशन सेंस भी लोगों को कायल कर देता है.
यह भी देखें: Lahenga Design for Wedding Season: फिशकट से लेकर केप तक, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये लहंगे, दिखेंगी हटके