King Charles Coronation: ब्रिटेन में शाही ताजपोशी का भव्य कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस बीच किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है.
जब किंग और क्वीन एकदम शाही अंदाज़ में घोड़े से चलने वाली सुनहरी बग्घी (golden carriage) में बैठकर बेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) पहुंचें तब लोगों की नज़रें उनपर टिकी रह गई. दोनों ने ही ऑफ वाइट शाही कपड़े पहनें हैं और क्वीन ने गले में एकदम सिंपल औऱ क्लासी नेकलेस (necklace) पहना है.
इस सोने से बनी काली ओर गोल्डन बग्घी में आगे पीछे बड़े बड़े लैम्प्स लगे हैं और बीच में ऊपर की ओर शेर बने हैं और उनके बीच में ताज (crown) बना हुआ है.
यह भी देखें: King Charles Coronation: किंग चार्ल्स की शाही ताजपोशी, 5 हजार घोड़ों के साथ निकला काफिला