Janhvi Kapoor Cricket Balls Dress: जान्हवी की फैशन चॉइस कभी भी हेडलाइन्स में आने से नहीं चूकतीं और यह फिर से साबित तब हुआ जब मिस्टर एंड मिसेज माही एक्टर को एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान को-एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) के साथ कटआउट ड्रेस (Cutout Dress) पहने देखा गया.
इस ड्रेस में जो खास है वो है इसके बैक पर लगी हुई क्रिकेट की बॉल्स (Cricket Balls). एक्टर ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था और हाई स्टिलेटो हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
कहा जा रहा है कि फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कहानी टीम इंडिया के विश्वकप विजेता पूर्व स्टार कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म रूही के बाद एक बार फिर जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा जान्हवी की झोली में कई फिल्में हैं, जिसमें से एक फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से वह टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल में होंगी. सिवा कोराताला के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में होंगे और फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.
यह भी देखें: Ranveer Singh ने पहनी सैटिन की ड्रेस पर हाई हील्स, वीडियो छा गया सोशल मीडिया पर