अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान जान्हवी का ड्रेसिंग स्टाइल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. क्रिकेट बॉल ड्रेस और लिरिकल दुपट्टे के बाद, वह वाराणसी में स्टील ब्लू रंग की साड़ी पहनें नजर आईं. इस साड़ी के डिजाइन में कुछ खास था.
जान्हवी फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी गई थी. गंगा घाट आरती के दौरान जान्हवी साड़ी पहनें नज़र आईं. साड़ी के पल्लू में वर्ली पेंटिंग में क्रिकेट से जुड़ी चीजें और क्रिकेट मैदान बना हुआ दिखा. जान्हवी मिनिमल मेकअप, ट्रेडिशनल झुमके और गजरे में बेहद सुंदर लग रही थीं.
मिस्टर एंड मिसेज माही का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया था. यह 31 मई, 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शंस है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें एक फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से वह टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी.
यह भी देखें: Janhvi Kapoor: वोटिंग के दिन इस खास अंदाज में नज़र आई Janhvi Kapoor, अपने आउटफिट्स के जरिए किया प्रमोशन