Steaming the Face: लोग आजकल फेस स्टीम और फेस आइस दोनों ट्रेंड को लेकर क्रेजी हो रहे हैं. आज हम बात करने वाले हैं फेस स्टीम के बारे में, कि आखिर कैसे करता है स्टीम आपके चेहरे पर असर.
हाल ही में डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या भाटिया सरीन (Dr. Jushya Bhatia Sarin) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फेस स्टीम करने से यानि चेहरे पर भाप लेने से आपके पोर्स छोटे या बड़े नहीं होते हैं.
स्टीम करने से आपके चेहरे की आउटर लेयर थोड़ी लूज़ हो जाती है. इससे धूल, मिट्टी और पसीना त्वचा से आसानी से बाहर निकल जाते हैं.
आप हफ्ते में एक या दो बार वो भी 2-3 मिनट के लिए स्टीम कर सकते हैं और यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित हो सकता है.
अगर चेहरे पर स्टीम के बाद आप कुछ भी लगाते हैं तो आपकी त्वचा में वो बेहतर अब्सॉर्ब होता है. डर्मेटोलॉजिस्ट ने यह भी बताया कि ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों को स्टीम नहीं करना चाहिए.
यह भी देखें: Pedicure at Home: गंदे पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर ट्राई करें ये पेडीक्योर टिप्स