Ice for Face: ब्यूटी हैक्स आते जाते रहते हैं लेकिन कुछ असरदार हैक्स टिक जाते हैं. ऐसा ही एक ब्यूटी हैक है चेहरे पर बर्फ लगाने का जिसको कई बॉलीवुड एक्टर्स फॉलो करते हैं और हाल ही में सारा अली खान भी एक वीडियो में चेहरे पर बर्फ लगाते हुए नज़र आयी.
सारा का वीडियो मेकअप आर्टिस्ट शीज़ा रिज़वान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमे वो सारा का हेयर स्टाइल कर रही हैं और सारा अपने चेहरे पर बर्फ लगाकर, मेकअप के लिए प्रेप कर रही हैं.
बर्फ को फेस पर लगाने के कई फायदे हैं जैसे इससे आपके स्किन पोर्स छोटे होते हैं, रेडनेस कम होती है, स्किन फ्रेश और ग्लोइंग हो जाती है, जिस पर मेकअप अच्छे से सेट होता है.
यह भी देखें: Ice Water: चेहरे पर बर्फ़ लगाने से फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान, हो जाएं सतर्क