क्या आप शादी में लहंगा पहन रही हैं? अक्सर लोग एक ही स्टाइल में दुपट्टा पहनते हैं, जिससे लुक ज्यादातर एक-जैसा ही लगता है. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि लहंगे के साथ दुपट्टे को कैसे कैरी करें? तो इस बार आप रोशनी चोपड़ा से दुपट्टे को कैरी करने के लिए इंस्पीरेशन ले सकते हैं.
क्या आप भी लहंगे के साथ एक ही स्टाइल में दुपट्टा कैरी करके बोर हो गए हैं, तो आप दुपट्टे से केप बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले दुपट्टे के दोनों सिरे को लें. अब इसे आगे और पीछे दोनों तरफ से पिन से सिक्योर कर लें. दुपट्टे को साइड से टक करना न भूलें. लीजिए बन गया केप.
आप चाहें, तो ब्लाउज की जगह लहंगे के साथ सिर्फ इस तरह से भी दुपट्टा कैरी कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि दुपट्टे के कलर के अनुसार इनरवियर पहनें.
सिंगल शोल्ड ड्रेप में दुपट्टे को एक कंधे पर लपेटा जाता है, जिससे दूसरा कंधा खुला रहता है. यह दुपट्टा स्टाइल भी देखने में काफी अच्छा लगता है. इसलिए जब आपके पास ज्यादा टाइम न हो, तो आप दुपट्टे को इस तरीके से स्टाइल कर सकते हैं.
साड़ी को जिस तरह से लपेटा जाता है, उसी तरह दुपट्टे को शरीर के चारों ओर तिरछे, एक कंधे पर लपेटा जाता है और फिर दूसरी तरफ बड़े करीने से प्लीटेड किया जाता है. दुपट्टा कैरी करने का यह स्टाइल फैशनेबल के साथ-साथ ट्रेडिशनल भी है.
इस स्टाइल में दुपट्टे को लपेटने के बजाय इसे आउटफिट के एक तरह बड़े करीने से पिन किया जाता है, जिससे एक स्लीक और स्क्रचर लुक मिलता है. इसमें दुपट्टे को सजावटी पिन या ब्रोच के साथ सजाया जा सकता है.
बेल्टेड दुपट्टे ड्रेपिंग स्टाइल में दुपट्टे के ऊपर कमर के चारों ओर एक बेल्ट लगाकर स्क्रचर्ड और पॉलिश लुक मिलता है. यह ड्रेपिंग स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है. इसलिए आप भी इस बार यह लुक ट्राई कर सकते हैं.
यह भी देखें: ऑफिस के लिए एक दम परफेक्ट है Rakul Preet की ये साड़ी, देखते रह जाएंगे ऑफिस वाले