होली रंगों का त्योहार है. होली के बाद चेहरे पर से रंग हटाना मुश्किल हो जाता है. कई बार कलर्स के कारण स्किन पर रैशेज भी होने लगते हैं. इसलिए रंगों को हटाने के लिए केमिकल से बने प्रोडक्ट्स के बजाय आपको नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. चलिए जानते हैं कैसे हटाएं चेहरे पर लगे रंग.
चेहरे पर केला का इस्तेमाल किया जाता है. केला स्किन को ग्लोइंग बनाने से लेकर मॉइश्चराइज करता है. इसके अलावा, अगर आप चेहरे पर लगे होली के रंगों को आसानी से हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए केले का छिलका काम आ सकता है. बस छिलके से चेहरे को कुछ देर रब करें और फिर फेस वॉश कर लें.
मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए फायदेमंद होती है. चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं. साथ ही, मुल्तानी मिट्टी से स्किन डीप क्लीन भी हो जाती है. मुल्तानी मिट्टी में दूध और गुलाब जल जैसी चीजों को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से असर होगा.
पपीते के गूदे में शहद मिक्स करके भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं. इस पेस्ट को लगाने रंग आसानी से निकल जाएंगे.
बेसन से हटेगा रंग
सालों से ही त्वचा पर बेसन का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है. बेसन त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है. होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिए भी आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेसन में दूध, ऑलिव ऑयल और गुलाब जल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट का इस्तेमाल चेहरे पर करें. जब यह पेस्ट सूख जाए, तब अपना चेहरा धो लें.
यह भी देखें: Holi Hair Care: होली के रंगों के कारण बाल खराब हो सकते हैं, ऐसे करें प्रोटेक्ट