Holi Hair Care: होली के रंगों के कारण बाल खराब हो सकते हैं. ऐसे में आपको अपने बालों को डैमेज होने से बचाना चाहिए. होली के रंगों से अपने हेयर को प्रोटेक्ट करना जरूरी है. केमिकल वाले रंगों के कारण बाल टूट सकते हैं. इसके अलावा, बाल ड्राई भी होने लगते हैं. बालों को रंगों से होने वाले डैमेज से बचाने के लिए आप ये हेयर केयर टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
हेयर को प्रोटेक्ट करने के लिए बालों को डीप कंडीशन करें. इसके लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. बालों में एलोवेरा जेल से बने मास्क को लगाने से बाल मजबूत हो सकते हैं. साथ ही, यह मास्क बालों को डीप कंडीशन करता है. इस बात का ध्यान रखें कि हेयर टाइप के अनुसार ही हेयर मास्क लगाएं, ताकि आपके बाल हेल्दी रहें.
बालों में तेल लगाने की सलाह दी जाती है. बालों में तेल लगाने से यह मजबूत होते हैं. हेयर ऑयलिंग करने से बाल कम टूटते हैं. होली के रंगों से बाल खराब न हो, इसके लिए तेल लगाएं. तेल बालों में रंग को अब्जॉर्ब होने से रोकने में मदद करेगा.
खुले बालों में होली नहीं खेलनी चाहिए. इसके बजाय ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं. यह हेयरस्टाइल बनाने से बाल कम टूटेंगे और बालों में रंग भी कम लगेगा.
यह भी देखें: Holi 2024: होली के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, स्किन रहेगी हेल्दी