Eye Mask: अक्सर ज्यादा काम करने और नींद की कमी के कारण आंखें थक जाती हैं. आंखों की थकान दूर करने के लिए आप घर पर ही आई मास्क बना सकते हैं.
इस आई मास्क को लगाने से आंखों की सूजन भी कम हो जाती है.
आंखों के आसपास की स्किन को हाइड्रेट करने के लिए भी आप इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्ट्रेन्ड आईज की समस्या से राहत पाने के लिए भी यह आई मास्क काम आ सकता है.
यह भी देखें: आंखों की थकावट दूर करेंगे घर पर बने Eye Mask