Homemade Scrub: हम सभी जानते हैं कि त्वचा की देखभाल कितना ज़रूरी है. लेकिन कई बार, हम अपने बिज़ी लाइफ (Busy Life) के चलते इसे अनदेखा कर देते हैं. क्या आप जानते हैं कि घर पर ही एक नैचुरल और सस्ते तरीके से स्किन की देखभाल की जा सकती है?
हमारे पास एक खास होममेड स्क्रब है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है. आइये जानते हैं कैसे बना सकते हैं ये स्क्रब.
इस स्क्रब से नैचुरल एक्सफोलिएशन, स्मूथ, रेजुविनेटिड स्किन मिलती है. ये डेड स्किन को हटाने और स्किन को इंहैंस करने में मदद करता है.
यह भी देखें: Homemade Shampoo: सिल्की-स्मूथ बालों के लिए इस्तेमाल करें घर का बना शैंपू, नोट कर लें बनाने का तरीका