परफेक्ट और स्टाइलिश ब्लाउज़ साड़ी के लुक को इन्हांस करता है. इसलिए साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइन पर भी खास ध्यान देना चाहिए. अक्सर वजन बढ़ने के कारण ब्लाउज टाइट हो जाता है.
या कई बार ब्लाउज में मार्जिन न होने के कारण इसे दोबारा पहना नहीं जा सकता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए एक हैक लेकर आए हैं, जिसे फॉलो कर न केवल आपका ब्लाउज लूज़ हो जाएगा बल्कि स्टाइलिश भी लगेगा.
यह भी देखें: Dupatta Drape Styles: टेलर ने फिर खराब कर दिया ब्लाउज़, तो दुपट्टे से ऐसे चलाएं काम