Grammys Awards 2023: अमेरिकी रैपर कार्डी बी (Cardi B) ने 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर भारतीय फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) का डिज़ाइन किया हुआ ब्लू कलर का गाउन पहना. डिज़ाइनर गौरव गुप्ता और कार्डी बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से फोटोज़ शेयर की हैं.
इस 3D आउटफिट में कार्डी बी का सिर और एक आंख ढकी हुई थी. उनके इस लुक ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कार्डी बी ने इस लुक को पूरा करने के लिए डायमंड इयररिंग्स पहने और बालों को उन्होंने ढिला जूड़ा बनाकर स्टाइल किया.