क्या आप भी ग्लोइंग और शाइनी स्किन पाना चाहती हैं? इसके लिए आपको पार्लर जाकर हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन सी फायदेमंद होता है. बाजार में त्वचा की रगंत को निखारने के लिए विटामिन सी क्रीम मिलती हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकती हैं. एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने विटामिन सी क्रीम बनाने का तरीका बताया है.
घर पर कैसे बनाएं विटामिन सी क्रीम?
घर पर विटामिन सी क्रीम बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- सबसे पहले एक बड़े सतंरे का छिलका हटा लें.
- अब थोड़ा सा संतरे का रस भी निकाल लें.
- एक मिक्सी जार में संतरे के छिलके डालें.
- अब इसमें एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और संतरे का रस डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
- लीजिए तैयार है विटामिन सी क्रीम.
- इस मिक्चर को एक कंटेनर में स्टोर कर लें.
विटामिन सी क्रीम लगाने के फायदे
- अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो इस क्रीम के उपयोग से यह हल्के हो जाएंगे. यानी आपकी स्किन स्पॉटलेस नजर आने लगेगी.
सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या बढ़ जाती है. त्वचा का रूखापन कम करने के लिए आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस क्रीम में एलोवेरा जेल मिलाया गया है, जो त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है.
- ग्लोइंग स्किन के लिए भी यह क्रीम फायदेमंद है. विटामिन सी स्किन के टोन को लाइट करने का काम करता है, जिससे त्वचा निखरी हुई नजर आती है.
कब करें इस क्रीम का इस्तेमाल
इस क्रीम में विटामिन सी है, जिसके उपयोग से आपकी स्किन सन सेंसेटिव हो सकती है. इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल दिन के बजाय रात में करें.
इस क्रीम को लगाने से 7 दिन के अंदर आपको रिजल्ट मिल जाएगा.
यह भी देखें: Skincare: Yami Gautam ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज़, किचन की इस चीज़ का करती हैं इस्तेमाल