Glitter Hair Trend: ग्लिटर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और ऐसा लगता है ये ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन होगा भी नहीं. आजकल लेटेस्ट ग्लिटर ट्रेंड है ग्लिटर हेयर. ये हेयर ट्रेंड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपने भी यकीनन इस हेयर ट्रेंड को इंस्टाग्राम रील्स पर देखा होगा.
यह भी देखें: Hairstyle trends: सोनम कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक...सेलेब्स का गो-टू हेयरस्टाइल है 'Soft Curls'
ग्लिटर हेयर रात के समय आउटिंग और डिनर डेट के लिए एकदम परफेक्ट हेयरडू है क्योंकि बालों को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बस ग्लिटर काफी है.
ग्लिटर हेयर ट्रेंड को ट्राई करने के लिए आप ऑनलाइन हेयर स्प्रे आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्लिटर जेल, स्पार्कली डस्ट और ग्लिटर मिस्ट या ऑयल जैसे सारे ऑप्शन आप ले सकते हैं.
शिमर देखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं और ये सिल्वर, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और कॉपर जैसे खूबसूरत कलर्स में अवेलेबल हैं.
यह भी देखें: Wedding Season Hair Accessories: इस वेडिंग सीज़न किसी शादी में जाएं तो फ्लॉन्ट करें ये हेयर एक्सेसरीज़