G20 Guest Outfits: दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का शनिवार को आगाज हो चुका है. इस दौरान जब भारत आए खास मेहमान नई दिल्ली में भारत मंडपम पहुंचे तो सबकी नज़र उनकी ऑउटफिट पर टिकी रह गयी और प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने जोशीले अंदाज़ में इनका स्वागत किया.
बात करें पॉवरफुल महिला मिनिस्टर्स की तो इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी फुल ब्लू सूट में क्लासी लुक में नज़र आयीं जिसके ब्लेजर में गोल्डन बटंस हैं और इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स को पेयर किया.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुलाबी रंग की ढाकाई जामदानी साड़ी में नज़र आयीं जिसे पारंपरिक रूप से ढाका, बांग्लादेश के आसपास कलाकारों द्वारा हथकरघे पर बुना जाता है.
इसके साथ उन्होंने प्लेन गुलाबी फुल स्लीव ब्लाउज़, गले में मोती माला और हाथों में गोल्डन कंगन पहने.
आईएमएफ चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने ब्लैक पैंट के ऊपर लॉन्ग ग्रीन शेड में जैकेट स्टाइल किया जिस पर फंकी सा फूल वाला प्रिंट है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक फुटवियर और नैक में प्लेन गोल्ड चेन पहनी.