Hairstyle trends: बात जब ऐसे हेयरस्टाइल (hairstyle) की आती हो जो एफर्टलेस भी हो देखने में रॉयल (royal) लगे तो इस लिस्ट में Soft waves का नाम सबसे पहले आता है.
बालों का एक ऐसा लूज़ टेक्स्चर जो बिलकुल सीधे भी नहीं हैं और स्टॉन्ग वेव के जैसे नहीं बल्कि बिलकुल हल्के वेव बन रहे हैं. ये किसी भी बिज़ी शेड्यूल के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल है.
चाहे वो सोनम कपूर हो, कियारा आडवाणी हो या फिर केंडल जेनर...कई सेलेब्स को इसी ब्रीज़ी हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते स्पॉट किया गया.
इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए, बस अपना कर्लर लें और अपने हेयर स्ट्रैंड्स को कर्ल करना शुरू करें. जब बालों के सभी सेक्शन को आप कर्ल कर लें, तब हल्के हाथों से अंगुलियों को बालों में फेरें और कर्ल को खोल लें.