Pout by Karan Johar: करण जौहर सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने पाउट के लिए भी बेहद पॉपुलर है. अपने इस पाउट लव को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने MyGlamm के साथ मिलकर लिप्स्टिक की नई रेंज लॉन्च की है जिसे करण ने MyGlamm Pout नाम दिया है.
Pout by Karan Johar नाम से इस ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर आकांक्षा रंजन कपूर परफेक्ट पाउट लुक के लिए करण से हेल्प मांगती नज़र आ रही हैं. वीडियो में 'पाउट किंग' एक्टर की मदद करते नजर आ रहे हैं. क्या आप करण जौहर की तरह पाउट करने के लिए तैयार हैं
करण के इस सेलिब्रिटी लाइक पाउट के लिप्स्टिक रेंज में 10 सेंसेशनल शेड्स हैं. माईग्लैम पाउट-पावर पाउट और द लक्स प्लम्पिंग लिपस्टिक की कीमत सभी टैक्स के साथ ₹799 है. ये लिप्स्टिक MyGlamm वेबसाइट पर उपलब्ध हैं
यह भी देखें: Shawl Folds for Men: शादी में कुर्ता या शेरवानी पहनने से ना कतराएं लड़के, 5 शॉल फोल्ड देंगे स्टाइश लुक