अनारकली सूट देखने में बेहद सुंदर लगता है. अनारकली सूट की खासियत यह है कि यह हर ओकेज़न के लिए परफेक्ट होते हैं. ईद के खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक के लिए आप गौहर खान से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. गौहर का ये अनारकली लुक ईद के लिए बेस्ट है.
गौहर ने नीले रंग का एमब्रॉयडरी चंदेरी अनारकली सूट पहना है. इस सूट पर गोल्डन कलर से कढ़ाई की गई है. आप भी इस ईद गौहर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं.
गौहर ने चंदेरी अनारकली के साथ हैवी इयररिंग्स और नेकलेस कैरी किया है. आप चाहें, तो सिर्फ इयररिंग्स पहन सकते हैं. साथ ही, अपने फेस कट के अनुसार ज्वेलरी पहनें.
गौहर ने अनारकली के साथ सिंपल मेकअप किया है. ब्राउन कलर की लिपस्टिक के साथ ब्लश लगाया है. आप भी न्यूड लिपस्टिक शेड ट्राई कर सकते हैं.
गौहर ने बन हेयरस्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया है. लुक को इन्हांस करने के लिए बालों में माथा पट्टी ज्वेलरी कैरी करें. इसके अलावा, बन को सुंदर बनाने के लिए गजरा या फूल लगा सकते हैं.
यह भी देखें: Eid 2024: हानिया आमिर के ये पाकिस्तानी सूट डिजाइंस है ईद के लिए परफेक्ट, जानें स्टाइलिंग का तरीका