क्या आप जानते हैं कि गीले बाल ज़्यादा कमज़ोर होते हैं? हममें से ज़्यादातर लोग हेयर केयर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन शुक्र है कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ ने हाल ही में बालों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं. आइये जानते हैं.
यह भी देखें: Summer Hair Care: गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
- गीले बालों के साथ सोने से बचें, तकिए के कवर पर गीले बाल रगड़ने से बाल ज़्यादा उलझ जाते हैं जिससे बालों के टूटने की संभावना भी बढ़ जाती है.
- ध्यान रखें कि आप ड्रायर को अपने बालों से 15 सेंटीमीटर दूर रखें. ड्रायर को बालों के पास रखने से उनके टूटने का ख़तरा बढ़ जाता है.
- याद रखें कि अपने बालों को ऊपर से नीचे की तरफ ब्लो ड्राई करें. इससे आपके बाल कम उलझेंगे.
- गीले बालों पर कर्लर और स्ट्रेटनर जैसे हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें. ध्यान दें कि उनका इस्तेमाल करने से पहले आपके बाल पूरी तरह से सूखे हों.
- गीले बालों में स्लीक जूड़ा बांधने से बचें. अगर आप अपने बालों को अपने चेहरे से दूर रखना चाहती हैं तो क्लिप का इस्तेमाल करें.
- गीले बालों में हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें और जेंट्ली यानि आराम से कंघी करें.
यह भी देखें: Hair Oil for Split Ends: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं ये 5 तेल, करना होगा रेगुलर इस्तेमाल