दीपिका पादुकोण किसी डीवा से कम नहीं हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही वह बेहद खूबसूरत मैटरनिटी लुक्स में नज़र आ रही हैं. जल्द ही दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD मूवी में नज़र आएंगी. हाल ही, में मुबंई में हुए Kalki 2898 AD इवेंट में दीपिका का लुक बेहद कमाल था. साथ ही, इस ड्रेस की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके इस ब्लैक लुक पर.
मुबंई में हुए Kalki 2898 AD इवेंट में दीपिका ने ब्लैक रिब्ड ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस ड्रेस में हॉल्टर-स्टाइल डीप इनकट नेकलाइन थी.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए फिंगर रिंग और कार्टियर का ब्रेसलेट्स पहना था. सिंपल मेकअप और पोनीटेल ने उनके लुक को और इन्हांस किया.
दीपिका की इस ब्लैक ड्रेस की कीमत सुन यकीनन आपको हैरानी होगी. यह ड्रेस LOEWE की है और इसकी कीमत ₹114,000 है.
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड ‘Kalki 2898 AD’ के ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी, जैसे कई एक्टर्स नज़र आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं.
यह भी देखें: Stree 2: ऑरेंज कलर की ऑर्गेंज़ा साड़ी में Shraddha Kapoor आईं नज़र, देखें कितनी है इसकी कीमत