Deepika Padukone's Birthday: एक्टर दीपिका पादुकोण आज 38 साल की हो गई हैं. डीवा के पास एक आसान लेकिन इफेक्टिव स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) है, जिसमें तीन आसान स्टेप्स शामिल हैं: 'क्लेंज, हाइड्रेट और प्रोटेक्ट'.
दीपिका की तरह अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए, अपने चेहरे को क्लींजर से धोएं. जिससे स्किन साफ हो जाए और किसी भी तरह के पोलूटेंट्स स्किन पर ना रहें. इलके लिए एक अच्छे क्लीन्ज़र इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को ताज़ा और स्वस्थ रखें.
क्लींजिंग के बाद एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन को हाइड्रेटिड रखें. आप हायलूरॉनिक एसिड या स्नेल म्यूसिन जैसे हाइड्रेटिंग सीरम मिला सकते हैं ये आपकी स्किन को गहराई से नरिश करने में मदद करेंगे.
लास्ट स्टेप में सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं और ध्यान रखें कि आप पूरे दिन अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए हर 3-4 घंटे के बाद सनस्क्रीन दोबारा अप्लाई करें. सनस्क्रीन का इस्तेमाल स्किन को हार्मफुल यूवी रेज़ से बचाता है और प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है.
यह भी देखें: Winter Skin Care: विंटर में अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए कृति सैनन फॉलो करती हैं ये रूटीन