Combing Wet Hair: आजकल हेयरफॉल (hairfall) की समस्या से कई लोग परेशान हैं और इसके कारण हम सभी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देने लगे हैं जैसे कि गीले बालों में कंघी (comb) करनी चाहिए या नहीं? क्योंकि छोटी-छोटी आदतों में बदलाव लाने से बालों की हेल्थ (health) में सुधार हो सकता है.
इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट कर डॉक्टर जुश्या सरीन ने बताया कि अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो उन्हें थोड़ा-सा सुखाने के बाद कंघी करें. इसके अलावा अगर आपके हेयर कर्ली या वेवी हैं तो हमेशा गीले बालों में ही कंघी करना सही होता है. लेकिन आप ध्यान रखें कि बालों के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी बेस्ट होती है और कभी भी ज़्यादा प्रेशर के साथ बाल कोंब नहीं करना चाहिए.
यह भी देखें: Healthy Hair: काले-घने बालों के लिए भर-भर के तेल ना लगाएं, शैंपू से लेकर शावर पर भी दें ध्यान