Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. दुनियाभर के सेलेब्स के बीच भारत की एक्टर-सिंगर दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani) ने रेड कार्पेट (Red Carpet) पर उतरकर अपने आउटफिट से सबको हैरान कर दिया है. 77वें कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक कपने के लिए दीप्ति ने ऑरेज कलर का गाउन पहना. इसकी खास बात ये है कि इस गाउन से सबसे लंबी ट्रेंल (Longest trail) लगी हुई है.
फेस्टिवल की फोटोज़ को दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैुप्शन में लिखा, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए गाउन के रिकॉर्ड तोड़ने वाले सबसे लंबे ट्रेव के साथ रेड कार्पेट पर चलना मेरे लिए सम्मान की बात है.
दीप्ति ने कान्स में थाई हाई स्लिट वाला गाउन पहना है जिसपर फेदर की लंबी ट्रेल लगी हुई है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. साथ में उन्होंने रूबी इयररिंग्स, रिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहना है.
लुक को पूरा करने के लिए दीप्ति ने मेसी हाई बन बनाया है और आगे से सॉफ्ट कर्ल किये हैं. मेकअप की बात करें तो सिंगर ने ब्लैक बोल्ड आइज़ से साथ सटल न्यूड ग्लोसी लिप्स रखे हैं.
यह भी देखें: Kriti Sanon Green Saree: ग्रीन साड़ी और बस्टियर ब्लाउज़ में नज़र आईं कृति सेनन, देखें कितनी है कीमत