जब भी सेलेब्स किसी बड़े फंक्शन या अवार्ड शो (Award show, fashion show, red carpet, Cannes) का हिस्सा बनती हैं तो पूरी दुनिया से फैंस उनकी हर लुक पर नज़र बनाए रखते हैं. आपने ये ज़रूर नोटिस किया होगा कि हर सेलिब्रिटी की ड्रेस (celebrities fashion) एक दूसरे से अलग तो होती ही है साथ ही वो कभी इसे रिपीट (designer dresses that are repeated) भी नहीं करते. ये ड्रेसेज़ देखने में जितनी यूनीक (Unique dresses) होती हैं उतनी ही महंगी भी. ऐसे में एक बार पहने जाने के बाद इन ड्रेसेज़ का क्या किया जाता है, चलिए जानते हैं-
ये भी देखें: Safety Pin new style: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सेफ़्टी पिन का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा तो क्या देखा!
डिज़ाइनर को ड्रेसेज़ वापिस कर दी जाती हैं
अपने डिजाइन्स और ब्रांड को बढ़ावा देने का ये बहुत अच्छा मौका होता है. कुछ टॉप डिज़ाइनर्स सेलेब्स को ड्रेस पहनने के लिए काफी बड़ी रकम देते हैं. कई बार सेलेब्स इन्हें उधार पर भी लेती हैं. इवेंट खत्म होने के बाद ये ड्रेसेज़ डिज़ाइनर्स को वापिस कर दी जाती हैं.
कई बार सेलेब्स को गिफ्ट कर दी जाती है ड्रेस
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई डिज़ाइनर बतौर उपहार किसी सेलेब को ड्रेस दे. 2000 ग्रैमी में जेनिफर लोपेज का ग्रीन कलर प्लंजिंग नेकलाइन गाउन जिसे वर्साचे ने डिज़ाइन किया था बाद में जेनिफर को इसे गिफ्ट कर देता है.
ड्रेस को रिसाइकल और रिडिजाइन किया जाता है
ड्रेसेज़ को वापिस लेने के बाद ड्रेस में ऐसे बदलाव किए जाते हैं ताकि किसी को पता ना चले कि ये पहले किसी फंक्शन में पहनी गई थी. अक्सर सेलिब्रिटीज़ को इको फ्रेंडली आउटफिट्स पहनना पसंद होता है ताकि उन्हें रिसाइकल किया जा सके. कुछ केसों में ड्रसेज़ की नीलामी कर दी जाती है ताकि इससे इकट्टा हुए पैसे को अच्छे काम में लगाया जा सके
ये भी देखें: Men Grooming: जब बात आए बियर्ड की तो विजय देवरकोंडा से लें इंस्पीरेशन
सेलिब्रिटीज़ खरीद लेते हैं ड्रेस
कई बार सेलेब्स को इवेंट के दौरान वो ड्रेस इतनी पसंद आ जाती है कि वो उसे खरीद लेते हैं. हालांकि वो अपनी किसी भी आउटफिट को रिपीट नहीं करते हैं. इस ड्रेस को अपने पास वो इवेंट की यादगार के तौर पर रखते हैं.
इन तरीकों से फैशन इंडस्ट्री इन डिज़ाइनर ड्रेसेज़ को मैनेज और मेनटेन करती रहती है.