Cannes 2024: इंडियन फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने कान्स 2024 (Cannes) में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर वॉक करके हर भारतीय का दिल जीत लिया है. भारत के उत्तर प्रदेश के एक गांव से आने वाली नैंसी ने फिल्म फेस्टिवल कान्स के रेड कार्पेट पर अपना खुद का बनाया हुआ आउटफिट पहना.
नैंसी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि ये गाउन 20 किलोग्राम से ज़्यादा का है और इसे बनाने में 30 दिन लगे और 1000 मीटर कपड़ा लगा.
नैंसी ने पिंक कलर का गाउन पहना साथ में उन्होंने हाथों में गल्व्स भी पहने हुए थे, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है. नैन्सी ने गले में प्यारा सा कैरेटलेन का नेकलेस पहना था और साथ में इयररिंग्स और हाथों में रिंग्स और ब्रेस्लेट पहना.
मेकअप की बात करें तो नैन्सी ने सिंपल सटल मेकअप किया था और बाल खुले रखे थे.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनवा गांव से कान्स रेड कार्पेट तक नैंसी का सफर कमाल का है. 12वीं क्लास पूरी करने के बाद नैन्सी UPSC की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गईं, लेकिन जल्द ही लॉकडाउन हो गया और उनकी किस्मत पलट गई. इसके बाद उन्होंने जल्द ही पैसा कमाने के लिए कॉन्टेंट क्रिएशन शुरू कर दिया.
वह इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी के आउटफिट्स की ड्यूप्स बनाती हैं. वह आउटफिट बनाने की पूरी जर्नी को शेयर करती हैं. देखते ही देखते उनकी वीडियोज़ खूब वायरल होने लगीं और अब लोग उन्हें और उनके काम को खूब पसंद करते हैं.
बता दें कि नैंसी त्यागी के अलावा करिश्मा गंगवाल, आयुष मेहरा, विराज घेलानी ने भी रेड कार्पेट पर वॉक की.