Cannes 2024: कान्स 2024 इंडियन कॉन्टेंट क्रिएटर एक के बाद एक अपना जलवा बिखेरते नज़र आ रहे हैं. अंकुश बहुगुणा (Ankush Bahuguna) से लेकर करिश्मा गंगवाल (Karishma Gangwal) तक, कई लोगों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और फिल्म फेस्टिवल में शानदार अपिरियंस दी. अंकुश इतिहास रचते हुए कान्स में भाग लेने वाले पहले मेल ब्यूटी इंफ्लूएंसर बन गए हैं.
कॉन्टेंट क्रिएटर और ब्यूटी इंफ्लूएंसर अंकुश ने इंडियन ब्रांड तोरानी का आउटफिट पहना. अंकुश ने रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए पर्पल कलर का कुर्ता सेट पहना साथ में उन्होंने फ्लोरल प्रिंटिड लॉन्ग जैकेट पहनी. साथ में उन्होंने गले में एक स्कार्फ भी लिया हुआ था.
मेकअप को भी अंकुश ने अपने आउटफिट से ही मैच किया. उन्होंने अपनी आईब्रोज़ को ब्लू और पर्पल कलर दिया और बाकि मेकअप काफी सटल रखा.
वहीं करिश्मा नेहारिका ब्रांड Nour की खूबसूरत कॉकटेल ड्रेस में नजर आईं.
यह भी देखें: Cannes Film Festival 2024: कान्स में सबसे लंबी ट्रेल से Deepti Sadhwani ने जीता सबका दिल, देखें उनका लुक