Calvin Klein's Pride Campaign: केल्विन क्लाइन अपने लॉन्च किए गए प्राइड कैंपेन (Pride Campaign) की फोटोज़ की वजह से इंटरनेट (Internet) पर छाया हुआ है. फोटोज़ में डच ट्रांस इन्फ्लुएंसर (Dutch Trans Influencer) Bappie Kortram ने केल्विन क्लाइन की ब्रा (Calvin Klein Bra) पहनी हुई है.
हालांकि, ये कई सोशल मीडिया यूज़र्स को अच्छा नहीं लग रहा और उन्होंने इसके लिए अमेरिकी ब्रैंड की आलोचना करनी शुरू कर दी है.
यह भी देखें: Barbie Doll Love: बार्बी जैसा लुक पाने के लिए एक महिला ने खर्च कर दिए 82 लाख रुपये
इस पर रिएक्शन देते हुए, Bappie ने कहा कि मैं अभी भी अपने असली मेसेज के साथ खड़ा हूं और साथ ही उस प्राइड के साथ भी जो मुझे तब महसूस हुई थी, जब CK ने उन्हें 2022 के अपने प्राइड कलेक्शन के लिए मॉडलिंग करने के लिए इंवाइट किया था.
यह भी देखें: Golden Retriever: 8 करोड़ रुपये कमाता है ये कुत्ता, इसकी क्यूटनेस के फैन हैं लाखों लोग
जब बप्पी को कास्ट किया गया था, तब वह अपनी ब्रेस्ट को हटवाने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि ये दिखाना ज़रूरी है कि ब्रेस्ट वाले ट्रांस मर्दाना शरीर को सेलिब्रेट किया जाना चाहिए.