Bridal skin care routine at home : शादी का दिन सभी ब्राइड्स के लिए किसी ड्रीम डे से कम नहीं होता. हर दुल्हन चाहती है कि जिस दिन वो अपने सपनों के राजकुमार से मिले, उस दिन वो सबसे सुंदर दिखे. लेकिन, अपने D-Day पर खूबसूरत दिखने के लिए घर पर भी स्किन की केयर ज़रूरी होती है. क्योंकि, मेकअप आर्टिस्ट कितना भी बढ़िया हो अगर स्किन अच्छी नहीं होगी तो मेकअप का लुक भी अच्छे से नहीं आएगा.
यह भी देखें: Lip Blushing Treatment: होंठों की खूबसूरती बढ़ाने का नया ट्रेंड लिप ब्लशिंग ट्रीटमेंट, जानिए क्या है ये
पार्लर में जाकर एक बहुत ही बढ़िया फेशियल सेशन लेना जेब पर भारी पड़ सकता है. इसीलिए आज बता रहे हैं दादी-नानी के बताए कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप ना सिर्फ नैचुरली ग्लो पा सकते हैं बल्कि पैसे भी बचा सकते हैं.
स्किनकेयर में सबसे ज़रूरी है CTM, यानि क्लींज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग. मतलब ये कि चेहरे को नियमित तौर पर पहले क्लीन करें, फिर टोनर लगाएं और उसके बाद माइस्चराइज़र लगाएं.
स्किन केयर रूटीन में गुलाब जल और एलोवेरा का इस्तेमाल काफी पुराना लेकिन कारगर तरीका है. गुलाब जल से फेस क्लीन कर एलोवेरा जेल को दिन में दो बार लगाएं. इसके अलावा, 3 बड़े चम्मच बेसन, एक बड़ी चम्मच हल्दी और 3 बड़े चम्मच दही का गाढ़ा पेस्ट बनाकर नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार कीजिए और फिर देखिये आपके चेहरे पर कैसे आता है नैचुरल ग्लो.
यह भी देखें: Eye Lash care: पलकों को बिना एक्सटेंशन के लंबा और घना करने के लिए अपनाएं ये तरीके