Beyoncé: हाल ही में, फेमस सिंगर बेयोंसे ने अपने चल रहे रेनेसांस टूर (Renaissance Tour) के दौरान गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट (Outfit) पहनकर मंच की शोभा बढ़ाई.
सिंगर ने क्रिस्टल लेगिंग बूट्स के साथ इनफिनिटी क्रिस्टल बॉडीसूट पहना था, जिसमें कंधों पर एसिमेट्रिक स्कल्पचर था और उसे उसे गैलेक्टिक सीक्विन्स से सजाया गया था.
डिज़ाइनर ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि - 'ये मैजिकल कोलैबोरेशन मेरे, मेरी टीम के लिए और मेरे ब्रांड के लिए एक बहुत खूबसूरत पर्सनल मोमेंट है'.
बता दें कि बेयोंसे, जिनका पूरा नाम बेयोंसे गिसेल नोल्स-कार्टर है, एक अमरीकी सिंगर और कलाकार हैं. उनकी आवाज़ ने सिंगिंग की नई दिशा में नए मानदंड स्थापित किए हैं और उन्होंने पॉप, आरएनबी और हिप-हॉप जैसी अलग अलग सिंगिंग में अपनी छाप छोड़ी है.
यह भी देखें: Grammys Awards 2023: अमेरिकी रैपर Cardi B भारतीय डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के आउफिट में रेड कार्पेट पर उतरीं