Beauty Brand Tira Launch: हाल ही में ब्यूटी ब्रांड 'टीरा' लॉन्च हुआ और उसका नया स्टोर बांद्रा के कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में खोला गया है.
करीना कपूर खान, सुहाना खान और कियारा अडवाणी टीरा के कैंपेन के चेहरे हैं और लॉन्च इवेंट में तीनों सेलेब्स एक साथ नज़र आए. इस इवेंट में सुहाना ने रेड कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना, करीना ने ब्लैक ड्रेस के साथ स्मोकी आईज़ से लुक को पूरा किया और कियारा ने एकदम हटकर पेस्टल ग्रीन कलर का हॉलटेड टॉप और प्लाज़ो पहना था.
यह भी देखें: Vitamin C Serum: क्या आपकी त्वचा पर नहीं कर रहा विटामिन सी सीरम असर? ये हो सकता है कारण