पार्टी या कोई भी इवेंट बिना ड्रेस कोड (Dress Code) के अधूरा रहता है. नवरात्रि (Navratri) पर जहां लहंगा, साड़ी जैसी ट्रेडिशनल ड्रेसेज़ की धूम रहती है. वहीं ईद और इफ़्तार जैसे मौकों पर अनारकली, शरारा, सूट महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी पार्टी में इन्वाइटेड (Party Invitation) हैं और कन्फ़्यूज़ हैं कि क्या पहन कर जाएं तो हम बाबा सिद्दिकी (Baba Siddique) की इफ़्तार पार्टी में सेंटर ऑफ़ अटेंशन बनीं कुछ ख़ास स्टाइलिस लुक आपके लिए लेकर आए हैं-
ये भी देखें: Shehnaaz's Outfits: शहनाज़ की इन ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट्स को करें अपने वार्डरोब में शामिल
शिल्पा शेट्टी का ब्राइट पिंक शरारा
फॉरएवर यंग दिखने वाली शिल्पा इफ़्तार पार्टी में स्लीवलेस कुर्ती और शरारा में दिखीं. एक्ट्रेस ने एम्बैलिश्ड ब्राइट पिंक शरारा के साथ लूज़ हेयर और स्टेटमेंट इयर रिंग्स पेयर की थीं.
हरनाज़ संधू का मस्टर्ड कलर अनारकली
इंडियन लुक में हरनाज़ काफी सुंदर लग रही थीं. माथे पर बिंदी के अलावा मिनिमल ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन उनकी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
ये भी देखें: Grammy 2022: फैशन से अपने फैंस को इंप्रेस करने पहुंची ये हस्तियां, रेड कार्पेट पर बिख़ेरा जलवा
हीना खान का फ्लोरल शरारा
पेस्टल कलर के कॉम्बिनेशन के फ्लोरल शरारा में हीना खान बेहद एलिगेंट दिख रही थीं. कानों पर डायमंड इयर रिंग्स के साथ उन्होंने सिक्विन वर्क वाली ड्रेस कंबाइन की.
रकुल प्रीत सिंह का लेमन येलो अनारकली
रकुल ने इफ़्तार पार्टी के लिए एंब्रॉइडर्ड सिक्विन वर्क वाला अनारकली पहना था. नो मेक अप लुक के साथ रकुल काफी क्यूट लग रही थीं.
उर्वशी रौतेला का रोज़ पिंक शरारा
अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस के साथ उर्वशी ने पिंक कलर लिटल डिज़ाइन वर्क शरारा पहना. हाथ में डिज़ाइन्ड पोटली बैग लिए बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
ये भी देखें: Body type styling: अपने बॉडी टाइप के हिसाब से करें ख़ुद को स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस