Ayushman Khurrana 12 lakh Kada: कड़ा भारतीय परंपरा का हिस्सा हैं. कड़ा हमारे देश में पुरुषों और महिलाओं की ओर से पहने जाने वाले मोटा कंगन होता है यूं तो हाथ में पहने जाने वाले एक कड़े की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच होती है. लेकिन इटैलियन लक्ज़री ब्रांड Bulgari ने एक कड़ा लॉन्च किया है जिसकी कीमत लाखों में है. एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद इस महंगे और बेहद स्टाइलिश कड़े को पहने हुए एक फोटो शेयर की है.
बुल्गारी की ओर से लॉन्च इस ट्रेडिशनल कड़े की कीमत 12 लाख रुपये हैं. ब्रांड ने एक्टर आयुष्मान खुराना को सोने के इस ट्रेडिशनल कड़े को प्रमोट करने के लिए अपना कैंपेन का चेहरा बनाया है. चंडीगढ़ में जन्मे और पले बढ़े आयुष्मान खुराना के लिए कड़ा पहनना कोई नई बात नहीं है.
इस कड़े को खासकर भारत के लिए लोगों के लिए तैयार किया है. इस लिमिटेड एक्सक्लुलिव एडिशन कड़े को 18 कैरेट पीले सोने से तैयार किया गया है. ये स्लीक कड़ा ट्रेडिशन और मॉर्डनिटी को बैलेंस कर रहा है जिसे आप दूसरे ब्रेसलेट या घड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं. आप इसे कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकते हैं. इसके अलावा आप इसे ट्रेडिशनल वेयर के साथ भी कैरी कर सकते हैं.
कड़े के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, "मेरे लिए बी.जीरो1 कड़ा ब्रेसलेट, परंपरा और आधुनिकता का सही मिश्रण है, और मैं वास्तव में ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह कैसे लोगों के जीवन का हिस्सा बन जाता है, अपनी खुद की कहानी के साथ जुड़ता है"
यह भी देखें: Sourav Ganguly's Biopic: सौरव गांगुली के रोल में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना?,सामने आई ये जानकारी