Shampooing Mistakes: शैंपू खरीदते (buying shampoo) समय उसके इंग्रेडिएंट्स की जांच करने के साथ-साथ उसे सही से इस्तेमाल करना भी ज़रूरी होता है. हम अक्सर शैंपू करते समय कुछ गलतियां करते हैं आइये जानते हैं क्या हैं वो गलतियां.
यह भी देखें: Plucking grey hair: क्या सफ़ेद बाल तोड़ने से ज़्यादा सफ़ेद आने लगते हैं? जानिए सच
हाल ही में, स्किन एक्सपर्ट (skin expert) रश्मि शेट्टी ने बालों को सही तरीके से धोने के लिए एक आसान हैक शेयर किया और ये भी बताया कि इसे कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी देखें: Hair Colour Tricks: इन ट्रिक्स से लंबे समय तक टिका रहेगा आपका हेयर कलर
उन्होंने बताया कि शैंपू को 5 गुना पानी में घोलकर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे शैम्पू आसानी से स्कैल्प पर फैल सके. साथ ही शैंपू का कम इस्तेमाल करें और बालों को एक बार में ही धोएं.
उन्होंने बताया कि शैंपू का ज़्यादा इस्तेमाल करने से स्कैल्प ड्राई और ज़्यादा सेंसिटिव हो सकता है जिससे बाल रूखे-सूखे हो सकते हैं.